व्यापारिक प्रतिष्ठानों में चोरी की घटना पर मौके पर पहुंचे चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू

खेरागढ़। थाना खेरागढ़ क्षेत्र में थाने की दीवार से सटी दुकान में चोर हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर गए। परचून व्यवसाई महेश अयेला वालों की दुकान की शटर उठाकर चोरों ने गल्ले से करीब पच्चास हजार रुपए की नगदी चोरी कर ले गए। वहीं मिष्ठान व्यवसाई सुशील बंसल दुहाटी वालों की दुकान से करीब बारह सौ रुपए की नगदी चोरी कर ले गए और सामान को फैला गए। वहीं अग्रवाल मिष्ठान भंडार की दुकान के तले को भी तोड़ने का प्रयास किया गया जिसमें चोर असफल रहे। इन चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में आ गए। सूचना पर थाना प्रभारी देवकरण सिंह मौके पर पहुंचे और तहरीर प्राप्त कर कार्यवाही में जुट गए। मौके पर चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू भी घटना स्थल पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों से वार्ता कर चोरी की घटनाओं के जल्द खुलासे की मांग की।