चंदौली में तहसील दिवसों का हाल: एक में डीएम-एसपी रहे अनुपस्थित तो डीपीआरओ लेते रहे नींद,दूसरे में एसडीएम बनीं फरियादी की उम्मीद

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- शासन के निर्देशानुसार जनपद में विभिन्न तहसीलों में प्रत्येक महीने के प्रथम व तृतीय शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर फरियादियों के समस्याओं को सुनकर उसके समाधान का कार्य किया जा रहा है। लेकिन वही कभी-कभी ऐसा भी देखा जाता है कि कुछ अधिकारी अपने कार्यों से तो जनता के दिलों में जगह बना लेते हैं। लेकिन कुछ अधिकारीयों की कार्यशैली आम जनता के भरोसे पर खरा नहीं उतरती है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ता है।

शनिवार को जिले के विभिन्न तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के नवगढ़ तहसील सभागार में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन डीएम और एसपी की अध्यक्षता में होनी थी, लेकिन डीएम और एसपी के नहीं पहुंचने से समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय के अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें डीएम एसपी के नहीं आने की खबर सुनकर अपनी फरियाद को लगाने की आस लेकर आए फरियादियों के चेहरे पर मायूसी छा गई। और वह बिना फरियाद लगाई ही वापस लौट गए। तो कुछ को एडीएम को ही प्रार्थना पत्र देकर संतोष करना पड़ा।

*डीपीआरओ ने खूब फ़रमाया नींद, फोटो वायरल*
बताते चलें कि नौगढ़ तहसील सभागार में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम अभय कुमार पांडेय की मौजूदगी के बावजूद भी आवास, शौचालय इत्यादि से संबंधित समस्याओं को सुनकर उसके निराकरण करने की बजाय डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने तहसील दिवस में ही खूब नींद फरमाया। जिसका फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि फोटो वायरल होने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।

*सदर तहसील में एसडीएम ने दिखाई दरियादिली*
जहां एक तरफ जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में अपने उच्चाधिकारियों के सामने डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे गहरी निद्रा में आराम फरमाते हुए नजर आए तो वहीं दूसरी ओर सदर तहसील में तैनात एसडीएम दिव्या ओझा ने ऐसे लापरवाह अधिकारियों को आईना दिखाया। और तहसील दिवस के दौरान जमीनी विवाद से संबंधित अपनी फरियाद लेकर आए बुजुर्ग को असहज देखकर खुद अपनी कुर्सी से उठकर बुजुर्ग के पास पहुंचकर एसडीएम दिव्या ओझा ने पकड़ कर कुर्सी पर बैठने के साथ ही उनकी फरियादों को सुना। और तत्काल अधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्रीय लेखपाल को समस्या के समाधान का निर्देश दिया। जिनके कार्यों की चर्चा लोगों में खूब हो रही है। और उनके दरिया दिल्ली का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।