मौलाना तौकीर की गिरफ्तारी के लिए धरने पर बैठे महामंडलेश्वर

बरेली श्री चित्रगुप्त पीठ वृंदावन महामंडलेश्वर के स्वामी सच्चिदानंद पशुपति शहर आए तो आईजी से मिलने पहुंच गए।आईजी के लखनऊ होने की जानकारी मिली तो वह उनके कार्यालय गेट पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने आईएमसी (इत्तेहाद-ए- मिल्लत) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां को आतंकवादी बताते हुए हल्द्वानी कांड का भी जिम्मेदार बताया। कहा कि एक सप्ताह में मौलाना पर मुकदमा व गिरफ्तारी न होने पर देशभर के संत बरेली में धरना देंगे। स्वामी जी ने कहा कि मौलाना तौकीर रजा जैसे लोग कई साल से शहर का सांप्रदायिक माहौल खराब कर रहे हैं। वह न्यायालय तक को नहीं मानते। धर्मगुरु का काम होता है धर्म का प्रचार-प्रसार करना और प्रेम व भाईचारे का संदेश देना।तौकीर रजा अराजकता व दंगा भड़काने का संदेश देते हैं। स्वामी ने मौलाना को आतंकवादी करार देते हुए यहां तक कह दिया कि सीबीआई जांच करा ली जाए तो उनके तार जरूर किसी न किसी आतंकवादी संगठन से जुड़े मिलेंगे। यह संतों का देश है, आतंकियों का यहां कोई काम नहीं है उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसे साक्ष्य हैं कि हल्द्वानी में दंगा कराने वाले लोग कुछ दिन पहले बरेली में यहां रुके थे। कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपियों को भी बरेली में शरण दी गई थी। स्वामी जी ने कहा कि यह संतों का देश है यहां क्रांतिकारी पैदा हो सकते हैं पर आतंकवादियों का यहां कोई काम नहीं है। अफसरों के न मिलने पर जताई नाराजगी स्वामी जी ने आईजी के न मिलने पर नाराजगी जताई। पीआरओ उमेश त्यागी ने उन्हें समझाया बोले- एसएसपी को ही बुला दें। पता लगा कि वह भी लखनऊ गए हैं। तब स्वामी जी ने कहा कि अधिकारी जानबूझकर उनसे नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह आईजी से यह पूछने आए थे कि आखिर क्या वजह है जो मुकदमा और साक्ष्य होने के बाद भी तौकीर रजा की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है?