अवैध रूप से संचालित क्लिनिक और अस्पताल सील

  • बिना लाइसेंस चल रहा प्रीति हॉस्पिटल सील संचालक फरार
  1. अवैध रूप से संचालित क्लिनिक और अस्पताल सील


चौरीचौरा,उपजिलाधिकारी प्रशांत वर्मा ने बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सरदारनगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों और क्लिनिक पर छापेमारी,
अवैध अस्पताल और क्लिनिक चलाने वालों की खैर नहीं है। इस कार्रवाई में एसडीएम ने अवैध रूप से संचालित एक अस्पताल और एक क्लिनिक को सील कर दिया।

गुरुवार को एसडीएम प्रशांत वर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारनगर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर हरिओम पांडेय और चिकित्सा अधिकारी

एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ की कार्रवाई

रामपुर 15 मील में मां संतोषी क्लिनिक और सरदाननगर में प्रीति हास्पिटल हुआ सील इस कार्रवाई के दौरान कई अस्पताल और क्लिनिक संचालक फरार हो गये

अधिकारी चन्द्रशेखर भारती और पुलिस टीम को साथ लेकर सबसे पहले छपरा मंसूर गांव के एक खेत मे अवैध रूप से चल रहे ऋषभ हॉस्पिटल पहुंचे। टीम के पहुंचने से
पहले ही अस्पताल संचालक
ताला लगाकर फरार हो गया। यहां से टीम रामपुर 15 मील चौराहे पर पहुंची और वहां मां संतोषी मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। यहां पर मेडिकल स्टोर की आड़ में एक व्यक्ति को अवैध रूप से क्लिनिक चलाते हुए पाया गया। प्रेक्टिस करने वाला कथित डॉक्टर फरार हो गया लेकिन एसडीएम ने क्लिनिक को सील करा दिया। यहां से टीम सरदारनगर में प्रीति हॉस्पिटल पहुंची। जहां अस्पताल के बाहरी हिस्से में कोई मरीज नहीं था। तब तक एक मरीज के तीमारदार ने बताया कि मरीज अस्पताल के पीछे हिस्से में भर्ती किये गए हैं।

दरवाजे के पीछे कुल छह मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया था। जिसमें कुछ मरीजों का ऑपरेशन किया गया था और कुछ सामान्य रूप से इलाज के लिए भर्ती थे। एसडीएम ने प्रीति हॉस्पिटल के संचालक से अस्पताल से सम्बंधित कागजात मांगा जो संचालक नहीं दिखा सका। एसडीएम ने प्रीति हॉस्पिटल को भी सील कर दिया और भर्ती हुऐ मरीजों को सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कराया। प्रीति हॉस्पिटल के समीप संचालित तारा हॉस्पिटल की भी जांच किया। जिसके संचालक ने रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित कागजात दिखाते हुए एक सप्ताह का समय मांगा। एसडीएम की इस कार्रवाई से पूरे तहसील क्षेत्र के अवैध हॉस्पिटल एवं झोलाछाप डाक्टर में हड़कंप मच गया है,

अवैध रूप से अस्पताल और क्लिनिक चलाने वाले अपना अपना शटर गिराकर फरार हो गए। इस कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार

तहसील क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रूप से अस्पतालों और क्लीनिकों के संचालित होने की शिकायतें मिल रही थीं। जिसको ध्यान में रखकर यह कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी। अवैध रूप से संचालित अस्पतालों और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशांत वर्मा एसडीएम, चौरीचौरा

संजय सिंह, डॉ हरिओम पांडेय, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, लेखपाल शैलेश सिंह, लेखपाल के. एन. सिंह, जितेंद्र सिंह, पवन कुमार, बृजेश सिंह व थानाध्यक्ष चौरीचौरा मौजूद रहे।

स्वास्थ्य विभाग के अधीन काम करने वाली कुछ आशाओं के द्वारा प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को ले जाने की सूचना मिल रही है। जिसकी जांच की जा रही है। इस काम मे जो भी आशा या अन्य स्वास्थ्य कर्मी संलिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. हरिओम पांडेय प्रभारी चिकित्साधिकारी पीएचसी, सरदारनगर