रज़वी दारूल उलूम में जश्न ए दस्तार का हुआ आयोजन

देर रात तक चले कार्यक्रम में 63 छात्रों की गई दस्तार इत्तेहाद और मुल्क की तरक्की के साथ छात्रों के बेहतर मुस्तकबिल (भविष्य) के लिए की गई दुआ बरेली, नबीरा ए आला हज़रत आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान साहब की सरपरस्ती शहजादा ए मौलाना तौकीर रज़ा खान हज़रत फरमान रज़ा खान की मौजूदगी प्रधानाचार्य मुफ्ती फुरकान रज़ा साहब की निगरानी में आज रजवी दारुल उलूम सिटी स्टेशन रोड स्थित मदरसा में जश्न ए दस्तार का आयोजन किया गया जिसका मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया के आगाज़ बाद नमाज़ ए मगरिव तिलावत ए कुरान पाक से किया गया तिलावत के बाद खत्म बुखारी शरीफ़ हुआ जिसमे मुफ्ती मुहम्मद अयूब साहब जामे नईमीयां मुरादाबाद ने बुखारी शरीफ़ की आखरी हदीस पढ़ाई बाद नमाज़ ए इशा दस्तार ए फजीलत और इफ्ता हुआ जिसमें मौलाना मुख्तयार अहमद मुरादाबादी महफूज़ आलम भागलपुरी मुफ्ती जुल्फिकार रजवी ने इस्लाम में इल्म की अहमियत और मौजूदा दौर में बढ़ती बेहयाई बहन बेटियों को दुनियावी तालीम के साथ मज़हबी तालीम की ज़रूरत पर तकरीर की मुफ्ती फुरकान रज़ा ने मुफ्ती,कारी, मौलवी की सनद हासिल करने वाले छात्रों को संबोधित करते हुए कहा आज से आप सभी की जिम्मेदारियां बड़ गई है आप को अपने अपने इलाको में लोगो की बीच जाकर जिंदगी जीने का बेहतर तरीका बताने के साथ हर तरह की बुराई से बचने ज्यादा से ज्यादा तालीम हासिल करने के लिए आवाम को जागरूक करना है क्यू कि तालीम ही हमारे और हमारे मुल्क की तरक्की और अच्छे मुस्तकबिल के लिए सबसे बेहतर रास्ता है नबीरा ए रेहान ए मिल्लत सय्यद सैफ मियां ने इत्तेहाद,इत्तेफाक,मुल्क की तरक्की, छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए दुआ की गई इस मौके पर मौजूद रहे मुफ्ती आफाक साहब,मुफ्ती सनाउल्ला,मुफ्ती हबीबुर रहमान,मुफ्ती अकील अख्तर मुफ्ती नावेद अतहर,मौलाना अनवर जावेद मौलाना मंसूब,मास्टर अतहर, रईस रज़ा,डॉक्टर नफीस खान,नदीम खान,अफजाल बेग,सलीम खान ,मुनीर इदरीसी,मौजूद रहे