विजय चंद्रा निर्विरोध बने भातमाहुल के स्थानापन्न सरपंच

विजय चंद्रा निर्विरोध बने भातमाहुल के स्थानापन्न सरपंच

निकट प्रतिद्वंदी के चुनाव में भाग नही लेने के चलते निर्वाचन अधिकारी ने दिया विजय प्रमाण पत्र समर्थकों ने फटाका फोड़ मनाया जश्न

जैजैपुर। जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भातमाहुल में हुए स्थानापन्न सरपंच की चुनाव में विजय चंद्रा पिता भगवान लाल चंद्रा ने निर्विरोध जीत हासिल किया है। चुनाव के दौरान उनके निकट प्रतिद्वंदी के चुनाव में भाग नही लेने के चलते चुनाव अधिकारी ने विजय विजय को प्रमाण पत्र देते हुए पंचायत की काम काज सौंप दिया। सरपंच चुनाव जीतने के बाद विजय चंद्रा ने पंचायत के लोगों के आशीर्वाद लेते हुए जनता के हित में सदैव कार्य करने की बात कही। विजय ने पंचायत के लोगों का आभार प्रकट करते हुए बताया सन 1994 से अब तक पंचायत में सरपंच का पद पिछड़ा वर्ग और सामान्य पद के लिए आरक्षित हुआ है। तब तब पंचायत के लोगों ने हमारे परिवार को आशीर्वाद दिया है। हमारा परिवार पिछले 20 वर्षों से पंचायत के लोगों की सेवा करते आ रहे है। अब जनता ने मुझे यह जिम्मेदारी दिया है, जनता की सेवा करने में मैं कोई कसर नही छोडूंगा। बता दे कि, बीते माह बेजाकब्जा के एक मामले में कलेक्टर ने भातमाहुल के तत्कालीन सरपंच को उनके पद से मुक्त करने के बाद पंचायत में सरपंच पद के लिए स्थानापन्न सरपंच का चुनाव सम्पन्न हुआ।