चंदौली-पूर्व विधायिका के बेटे की शादी में शिरकत करेंगे अखिलेश यादव

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

वाराणसी/चंदौली-जनपद की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं चकिया विधानसभा क्षेत्र की पूर्व सपा विधायिका पूनम सोनकर के पुत्र अश्वनी सोनकर के विवाह कार्यक्रम में गुरुवार की दोपहर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शिरकत करेंगे। इसके पहले वह वाराणसी जनपद के विभिन्न कार्यक्रमों में पहुंचकर हिस्सा लेंगे। और अंत में पूर्व विधायक के पुत्र के शादी में शामिल होने के बाद हेलीकॉप्टर से बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। अखिलेश यादव के आगमन का समाजवादी पार्टी के पैड से प्रोटोकॉल जारी कर दिया गया है।