भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा ने वकीलों के साथ ईवीएम के विरुद्ध खोला मोर्चा

लखनऊ । भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मो मकसूद अंसारी ने अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ तथा सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह के साथ एवम अन्य वकीलों को साथ लेकर ईवीएम के विरुद्ध लखनऊ के ईको गार्डन में धरना प्रदर्शन किया । सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह ने केन्द्र सरकार और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा वही भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मो मकसूद अंसारी ने कहा भारतीय जनता पार्टी वैलेट पेपर से चुनाव नही कराना चाहती है उन्होंने बताया आगामी 2024 का चुनाव एक बार फिर ईवीएम हैक करके भाजपा चुनाव जीतना चाहती है आगामी लोकसभा चुनाव में छोटी छोटी पार्टियां और संगठन ईवीएम का विरोध कर रहे हैं। भाजपा प्रचंड बहुमत का दावा करती है तो एक बार वैलेट पेपर से चुनाव करा कर देख ले भाजपा को अपनी ताकत का पता लग जायेगा। मकसूद अंसारी ने अपनी बात को रखते हुए कहा ईवीएम हटाओ देश बचाओ संविधान बचाओ,उन्होंने कहा भूल गए उस वक्त को जब चारों तरफ अंधियारा था सबसे पहले ब्रिटिश हुकूमत को हमने ही ललकारा था उसे दौर का टीपू सुल्तान हूं कोई गैर नहीं हिंद का मुसलमान हूं आंदोलन जारी रहेगा जब तक वैलेट पेपर से चुनाव नहीं होगा तब तक। इस मौके पर भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो मकसूद अंसारी, एडवोकेट भानु प्रताप सिंह, एडवोकेट महमूद प्राचा, डीजीसी कपिल, राजेंद्र कुमार गौतम,प्रदेश महासचिव मोइन हाशमी, अब्दल कुद्दुस अंसारी के साथ हजारों की संख्या मे वकील और अन्य लोग शामिल हुए।