नये क़ानून के विषय पर कोरिया पुलिस के लिए आयोजित किया गया प्रशिक्षण

बैकुण्ठपुर। कोरिया जिले में पदस्थ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारत के नये कानून भारत न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी हेतु रक्षित केंद्र के कॉन्फ्रेंस हॉल में पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एडीपीओ द्वारा विशेष प्रशिक्षण संपन्न किया गया। उक्त बैठक मे प्रशिक्षण दिया गया कि कैसे नए कानूनों को उपयोग करके समाज में न्याय और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सकता है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोरियात्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकमोनिका ठाकुर, डीपीओ श्री गिरी एवं एडीपीओ ने सभी अधिकारियों को नए कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर इसे ठीक से लागू करने के लिए तैयार रहने को आश्वस्त किया। उक्त प्रशिक्षण में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण, थाना एवं चौकी प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।