पूर्व में बलवा का दंश झेल रहे जनपद पीलीभीत के ग्राम खमरिया पुल में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत शांतिपूर्वक रूप से निकाली गई शोभायात्रा,राम,सीता,लक्ष्मण और हनुमान की झांकी आ

पूर्व में बलवा का दंश झेल रहे जनपद पीलीभीत के ग्राम खमरिया पुल में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत शांतिपूर्वक रूप से निकाली गई शोभायात्रा,राम,सीता,लक्ष्मण और हनुमान की झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं,ललौरीखेड़ा ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह गंगवार ने श्री राम की उतारी आरती।प्रशासन अलर्ट रहा।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी में जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम खमरिया पुल में आज श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन शांतिपूर्वक रूप से शोभायात्रा निकल गई है।इस शोभायात्रा में भगवान राम और उनकी पत्नी सीता तथा भाई लक्ष्मण और भगवान हनुमान की झांकी आकर्षण का केंद्र रही है।इस दौरान ललौरी खेड़ा ब्लाक प्रमुख अजय सिंह गंगवार के द्वारा भगवान श्री राम और उनकी पत्नी सीता तथा लक्ष्मण और भगवान हनुमान का तिलक कर मिठाई खिलाकर उनकी आरती उतार कर पूजा की गई है।ब्लाक प्रमुख अजय सिंह गंगवार ने जय श्री राम के नारे लगाकर माहौल को राममय कर दिया।मीडिया को जानकारी देते हुए ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह गंगवार ने कहा है कि आज का दिन उनके जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है।आज भगवान श्री राम को भव्य मंदिर के रूप में भारत के सब प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी के द्वारा छत दिलाई गई है।आपको बता दें बीते दिनों में कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र का यह गांव खमरिया पुल बलवा का दंश झेल रहा है।जिस वजह से पीलीभीत प्रशासन के द्वारा आज शांतिपूर्वक रूप से शोभायात्रा संपन्न कराई गई है।सुरक्षा की दृष्टि से शोभायात्रा के दौरान उप जिलाधिकारी सदर देवेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी सदर प्रतीक दहिया, एलआईयू उप निरीक्षक होरीलाल रावत,कोतवाल जहानाबाद मुकेश शुक्ला मय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे हैं।