बरखेड़ा क्षेत्र में आवारा गोवंश पशु कंटीले तारों से हो रहे घायल।

पीलीभीत -बरखेड़ा क्षेत्र में आवारा गोवंशीय पशु लगातार कटीले तारों से कटकर घायल हो रहे हैं। जहां किसानों को भी अपनी फसलों की रक्षा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ आवारा गोवंश पशु भी भूख के चक्कर में कटीले तारों से कट रहे हैं। किसान और आवारा गोवंश पशुओं के बीच का संघर्ष समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है जिसका नुकसान पशु और किसान दोनों को हो रहा है। सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं गौशालाएं आदि बनवाई गई है परंतु अव्यवस्थाओं के चलते पशुओं को गौशाला में नहीं रखा जा पा रहा है जिस कारण पशुओं की यह दशा है। उत्तर प्रदेश में आवारा गोवंश पशुओं का मुद्दा बहुत बड़ा मुद्दा रहा है इसके बावजूद भी अभी तक आवारा पशुओं की समस्या का हल नहीं निकल सका। बरखेड़ा क्षेत्र के आमडार गांव की यह तस्वीर है जहां गयाल गोवंश से तार से कट कर घायल हुआ है