बेटे की जन्म दिन को खास बनाने पिता की अनोखी पहल 

जैजैपुर:-
ग्राम पंचायत तुषार में बटालियन पुलिस के एक जवान के द्वारा अपने पुत्र के जन्म दिन को खास बनाने के लिए सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे पहली कक्षा से लेकर पांचवी तक के सभी बच्चो को जूता और मोजा का वितरण तो वही युवाओं के लिए करियर मार्गदर्शन व पुस्तक वितरण किया गया तुषार निवासी जगेश्वर प्रसाद सुनीता रानी चंद्रा के पुत्र सौरभ सिंह के जन्म दिवस के खास मौके को पूरे परिवार ने एक साथ सामूहिक रूप से चौक में पंडाल लगाकर पूरे गांव के लोगो से आग्रह कर से बच्चो को साथ लाने के लिए आमन्त्रित किया था जिसमे लगभग 155 स्कूली बच्चों को जूता मोजा वितरण किया गया जिससे बच्चो के चेहरे में अलग ही मुस्कान देखने को मिला
युवाओं के लिए करियर मार्गदर्शन व पुस्तक वितरण का किया गया था आयोजन जिसमे गांव के ही शिक्षक श्री उत्तम चंद्रा, श्री मती उमा चंद्रा,
श्री जगेश्वर प्रसाद चंद्रा ,
श्री मती सुनीता रानी चंद्रा ,
डॉक्टर गौतम प्रसाद चंद्रा के द्वारा युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन किया गया जिसमे यूपीएससी पीएससी सहित अन्य परिक्ष्ओ की तयारी करने के लिए निशुल्क पुस्तक का वितरण किया गया जिससे गांव के सभी वर्गों के परीक्षाओं की तयारी कर रहे युवाओं ने भारी संख्या में पहुंच कर सौरव सिंह चंद्रा को जन्म दिन पर लंबी उम्र की कामना करते हुवे बधाई दिए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत तुषार के सरपंच श्री ओम प्रकाश चंद्रा, पूर्व विधायक केशव प्रसाद चंद्रा, संस्कार स्कूल के संचालक श्री काशीराम चंद्रा , हंसल एकेडमी के संचालक श्री सुरेश साहू , निरीक्षक ललित चंद्रा सक्ति, सांसद प्रतिनिधि श्री नीलकंठ सोनी ,
बोरसरा सरपंच श्री जितेन्द्र चंद्रा व भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हूवा