पीलीभीत में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व मंत्री एवं वन्य जीव प्रेमी सैयद जकी एवं उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा बिलुप्त प्रजाति के सफेद उल्लू का किया रेस्क्यू,सूचना पर पहुंचे वन विभाग

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व मंत्री एवं वन्य जीव प्रेमी सैयद जकी एवं उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा बिलुप्त प्रजाति के सफेद उल्लू का किया रेस्क्यू,सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने उल्लू को कब्जे में लिया।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद की तहसील अमरिया तथा थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम पंसोली में एक सेमल के पेड़ में अज्ञात कारणों के चलते आग लग जाने के कारण सेमल के पेड़ पर बरसों से अपने परिवार के साथ रह रहे एक विलुप्त प्रजाति का बड़ा सफेद उल्लू अपने बच्चों के साथ आबादी क्षेत्र में पहुंच गया।जहां पर चील और कौवों ने सफेद उल्लू के दो बच्चों को मार दिया।वहीं सफेद उल्लू अपनी जान बचाने के लिए घरों में घुसने लगा तथा कई महिलाओं को अपने पंजों से जख्मी भी कर दिया,जख्मी महिलाओं को अपना इलाज डॉक्टर के पास जाकर कराना पड़ा।सूचना पर पीलीभीत उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व मंत्री एवं वन्य जीव प्रेमी सैयद जकी को मिली तो सैयद जकी और उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा विलुप्त हो रहे प्रजाति के सफेद उल्लू का रेस्क्यू किया गया तथा सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई।सूचना पर अमरिया क्षेत्र के रेंजर सुरेश पाल वर्मा तथा कौशलेंद्र कुमार वन दरोगा एवं अन्य वन कर्मचारियों के साथ ग्राम पंसोली पहुंचे तथा रेस्क्यू किए गए सफेद उल्लू को अपने कब्जे में ले लिया है।बही बन रेंजर सुरेश वर्मा के द्वारा मीडिया संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया गया है गांव में सफेद उल्लू की सूचना सैयद जकी के द्वारा प्राप्त हुई सूचना पर गांव में पहुंचे हैं तथा सफेद उल्लू को कब्जे में लेकर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया है।