भाजपा रायपुर संभाग कार्यकर्ता सम्मान समारोह सम्पन।

रायपुर:-भाजपा रायपुर संभाग कार्यकर्ता सम्मान समारोह आज इंडोर स्टेडियम रायपुर मे आयोजित हुआ, जिसमें कुरूद विधानसभा के 350 से ज़्यादा पदाधिकारीगण कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर जी के नेतृत्व में सम्मिलित हुए। कुरूद विधानसभा के 237 बुथों मे सबसे ज़्यादा वोट बुथ क्रमांक 175 में पड़े,बुथ अध्यक्ष भुपेंद्र का अतिथियों द्वारा सम्मान हुआ। इस अवसर पर भानु चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद, चुनाव सह संचालक कुरूद विधानसभा ने कहा कि कुरूद विधानसभा के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को यह सम्मान समर्पित है,एवं सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाइयाँ दी।