पीलीभीत के थाना अमरिया क्षेत्र में रफ्तार के चलते टैक्सी मैक्स गाड़ी और टैंकर में हुई टक्कर,कई लोग हुए घायल,पुलिस ने टैंकर सहित चालक को पकड़ा।

पीलीभीत के थाना अमरिया क्षेत्र में रफ्तार के चलते टैक्सी मैक्स और टैंकर में हुई टक्कर,कई लोग हुए घायल,पुलिस ने टैंकर चालक को पकड़ा।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत में थाना अमरिया क्षेत्र के फरदिया के नजदीक बरेली हरिद्वार राष्ट्रीय मार्ग पर हिंदुस्तान पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार के कारण टैक्सी मैक्स और टेंकर में आपस में टक्कर हो गई।इस घटना में मां बेटी सहित पांच यात्री घायल हुए हैं।गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरिया पर प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल पीलीभीत रेफर किया गया है।बहीं अमरिया पुलिस ने चालक फहीम शाह सहित टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया।आपको बताते चले आज सोमवार सुबह अमरिया से मैक्स (UP 24H6241) यात्रियों को लेकर बरेली जा रही थी।हिंदुस्तान पेट्रोलियम पेट्रोल पंप के पास मैक्स और विपरीत दिशा पीलीभीत से आ रहा टेंकर ( UK06CB8427) में आपस में टक्कर हो गई।इस हादसे में बड़ापुरा निवासी सगीर अहमद 27 वर्षीय पुत्र जलील अहमद दालें लेने बरेली मैक्स द्वारा जा रहा था जो गांव में फेरी का काम करता है,दियूरानिया निवासी रिफत बी अपनी बच्ची माहिर बी 3 वर्षीय पुत्री जावेद हुसैन दवा लेने टैक्सी मैक्स द्वारा बरेली जा रही थी,निवासी अमरिया मुनव्वर खां 31 वर्षीय पुत्र तसब्बर खां अपनी दुकान के लिए सामान लेने मैक्स से बरेली जा रहा था, निवासी दियूरानिया रिफत बेगम 25 वर्षीय जावेद हुसैन अपनी बच्ची की दवा लेने जा रही थी निवासी अमरिया मैक्स चालक इकरारउद्दीन घायल हो गए।अमरिया पुलिस ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरिया पहुंचाया।चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि नाक में चोट से गंभीर घायल मुनव्वर खां और सगीर अहमद को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया गया है।रिफत बी को एक्स रे के लिए रेफर किया गया।दो अन्य घायलों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।