सीडीओ महोदया द्वारा अक्षय ऊर्जा जागरूकता तहसील मऊ के अंतर्गत ग्राम गाहुर में सौर ऊर्जा, जैव ऊर्जा एवम् अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क के किसानों के गोष्टी के अंतर्गत संबोधित किया l

मऊ/चित्रकूट - श्री ए०के० श्रीवास्तव परि० अधिकारी यू०पी०नेडा ने बताया कि जनपद चित्रकूट में तहसील मऊ के ग्राम गाहुर में अक्षय ऊर्जा जागरूकता के कार्यक्रम के तहत सौर ऊर्जा, जैव ऊर्जा, अल्ट्रामेगा सोलर पॉवर पार्क के अन्तर्गत कृषको को विशेष जागरूक करने हतु एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन एवं सोलर सयंत्रों का सजीव प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर सौर ऊर्जा से संचालित ऑन ग्रिड सोलर रूफ टाप, निजी नलकूपों के सोलराइजेशन के सम्बन्ध में आवेदन के प्रक्रिया एवं जैव ऊर्जा नीति के अन्तर्गत सी०बी०जी०, बायोकोल, बायोडीजल / बयो एथनाल के सम्बन्ध में ए०के० श्रीवास्तव परि० अधिकारी यूपीनेडा चित्रकूट द्वारा जानकारी दी गयी। मुख्य अतिथि श्रीमती अमृतपाल कौर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सौर ऊर्जा के संयन्त्रों को अपनाने एवं 800 मेगावाट अल्ट्रानेगा सोलर पॉवर पार्क के कृषको से सीधे संवाद करके जो भूमि कृषको द्वारा दे दी गयी है उनको धन्यवाद दिया एवं जो नहीं दिये है उनको देने हेतु प्रेरित किया।
श्री ए०पी० व्यास अपर महाप्रबन्धक दुस्को द्वारा 800 अल्ट्रामेगा सोलर पॉवर पार्क के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण दिया। इस अवसर श्री विजय यादव तहसीलदार मऊ, श्री रामजी मिश्र खण्ड विकास अधिकारी मऊ, श्री पी०के० भट्ट वरि० प्रबन्धक टुस्को, विकास सिंह टुस्को, आदित्य पाण्डेय निदेशक जैन ऊर्जा, ग्राम प्रधान गाहुर, एफ०पी०ओ० कृषक उपस्थित थे। अन्त में श्री ए०के० श्रीवास्तव परि० अधिकारी यू०पी०नेडा द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए गोष्ठी समाप्त हुयी।