अवकाश प्राप्त एस आई की हुई बिदाई 


नगरा बलिया । थाने में तैनात उपनिरीक्षक के सेवा निवृत्त होने के पश्चात सोमवार को रविंद्र सिंह को भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र समेत थाने में तैनात पुलिस कर्मियों ने उनका माल्यार्पण किया और गले मिले। साथ ही उन्हें अंगवस्त्रम् व स्मृति चिह्न व धार्मिक पुस्तक भी भेंट किया। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि श्री सिंह ने पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। इनके द्वारा किए गए कार्यो को हम सभी कभी भूल नहीं पाएंगे। कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद यदि उन्हें जब भी हमारी आवश्यकता पड़े बेझिझक मदद मांगें। उनकी हर संभव मदद की जाएगी।

रिपोर्ट ओमप्रकाश वर्मा नगरा