भारतीय पसमांदा मंच उत्तर प्रदेश की कार्यकारणी भंग,नई कार्यकारिणी का गठन शीघ्र : कमर सिद्दीकी।

बरेली।भारतीय पसमांदा मंच,उत्तर प्रदेश की ब्लाक, तहसील, जिला, मंडल,प्रदेश की सभी कार्यकारणी तत्काल प्रभाव से भंग की जाती हैं। ये जानकारी भारतीय पसमांदा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मो क़मर सिद्दीकी ने दी उन्होंने कहा कि बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन को अधिक मजबूत,कार्यशील बनाने के लिए प्रदेश की सभी कार्यकारिणी के पुर्न गठन की आवश्य्कता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।संगठन के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की अनुसंशा थी कि संगठन में बदलाव की आवश्यकता है। जिसे देखते हुए प्रदेश की सभी कार्यकारिणियों को भंग किया गया है। लोकसभा चुनाव में भारतीय पसमांदा मंच एक बड़ी भूमिका अदा करने के लिए तैयार है। नए वर्ष में नई ऊर्जा के साथ संगठन को लोकसभा चुनावों को लेकर तैयार होना है।पसमांदा समाज को इन लोकसभा चुनावों में अग्रणी भूमिका में रखने के लिए बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक रणनीति को तैयार किया जाएगा। जिसमें पसमांदा समाज के तमाम नए लोगों को जोड़े जाने का प्रयास किया जाएगा,क्योंकि पसमांदा समाज ही इस चुनाव की धुरी बनने जा रहा है और उसकी मजबूतीऔर सहयोग ही चुनाव का परिणाम तय करने जा रहा है।संगठन को पसमांदा समाज के बीच अधिक मजबूती से ले जाकर उन्हें भारतीय पसमांदा मंच से जुड़ने को प्रेरित करने के लिए ऊर्जावान साथियों को जल्द ही नई जिम्मेदारियां दी जाएंगी।नवीन कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जाएगी।