पूजित कलश यात्रा 24 दिसंबर रविवार को

🙏🙏पूजित कलश यात्रा🙏🙏

आदरणीय बन्धुओं / भगिनियों,
सादर *जय श्री राम* 🙏
अत्यन्त हर्ष का विषय है कि हिंदू समाज के हजारों शहीदों के बलिदान और 550 वर्षो के अत्यन्त लम्बे संघर्ष के बाद अब अयोध्या में प्रभु श्री राम जी की जन्मभूमि पर भव्य श्री राम मंदिर का उदघाटन होने जा रहा है। ऐसे सुअवसर पर भारतवर्ष सहित संपूर्ण विश्व राममय हो रहा है इसी कड़ी के अंतर्गत अयोध्या जी से पूजित अक्षत का कलश हमारे नगर में भी आया है जिसके दर्शन पूजन हेतु हमारे नगर में *कलश यात्रा* आयोजित की गयी है जिसमें सपरिवार इष्टमित्रों सहित आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है । पधार कर दर्शन लाभ ले एवं प्रभु राम के पवित्र काज में गिलहरी के भाव सा योगदान दे ऐसी विनति है।🙏

दिनांक : *24.12.2023*
वार : रविवार
समय : दोपहर 03.30 बजे
स्थान : *दुर्गा माता मंदिर,* तिलक नगर विद्यालय इंदौर