क्षेत्र के कई विद्यालयों में नहीं मिले गुरुजी तो कई विद्यालयों में मीनू के हिसाब से नहीं बना मिड डे मील सरकार की मंशा पर फेर रहे पानी


बेहटा लहरपुर सीतापुर
जहां एक तरफ केंद्र व प्रदेश की सरकारें शिक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर दिख रही हैं और कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रही वहीं दूसरी तरफ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह भी शिक्षा व्यवस्था को लेकर काफी गंभीर है और उन्होंने साफ चेतावनी देते हुए शिक्षकों को साफ निर्देश दिए हैं की शिक्षा से संबंधित अगर कहीं भी गड़बड़ हुआ तो सख्त कार्यवाही की जाएगी
विकासखंड बेहटा क्षेत्र के अंतर्गत आज टीम ने प्राथमिक विद्यालय अहलादपुरवा समय करीब 11बजकर 10 मिनट पर पहुंच कर हाल देखा तो वहां पर कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 81 जिसमें महज 38 छात्र ही उपस्थित मिले और प्रधानाध्यापक अजय कुमार गायब मिले प्राथमिक विद्यालय जललापुर समय करीब 11:00 बज कर 30 मिनट पर हाल देखा तो वहां पर विद्यालय परिसर में जल भराव की समस्या थी और शौचालय का निर्माण नया हुआ है परंतु क्रियाशील नहीं है और वहां पर कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 86 है जिसमें 35 छात्र ही उपस्थित थे तथा दो अध्यापक मौजूद नहीं मिले और एमडीएम में आलू और चावल बनाए गए थे प्राथमिक विद्यालय सलारपुर में11-बजाकर 40 मिनट पर विद्यालय का गेट बंद था विद्यालय के अंदर बच्चे जमीन पर बैठ के तहरी खा रहे थे जबकि मीनू में रोटी सब्जी था आज
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी बेहटा यशवंत सिंह से बात करना चाहा तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया जो शिक्षक विद्यालय नहीं पहुंचे हैं उनकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी