100 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार 

मीरगंज। थाना पुलिस ने 100 ग्राम चरस बरामद होने पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।मीरगंज थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह के नेतृत्व में एसआई राजकुमार, कांस्टेबल सोनू कुमार और अभिषेक सोम की टीम ने रविवार देर रात अनुबिस चौकी-परौरा रोड पर एक संदिग्ध बाइक सवार को पकड़कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 100 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान हुकुम सिंह पुत्र दाताराम निवासी ग्राम नसरतगंज थाना सिरौली के तौर पर हुई। आरोपित हुकुम सिंह के विरुद्ध थाना मीरगंज में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से उसे जेल भेज दिया गया। अभियुक्त के पास से मिली मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स यूपी बीक्यू 5771 और रेडमी मोबाइल फोन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।