पीलीभीत के ब्लॉक ललौरी खेड़ा में समारोह आयोजित कर परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल अवस्थापना सुविधाओं के अंतर्गत शिक्षकों को ब्लॉक प्रमुख अजय गंगवार तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह

पीलीभीत में ब्लॉक ललौरी खेड़ा में समारोह आयोजित कर परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल अवस्थापना सुविधाओं के अंतर्गत शिक्षकों को ब्लॉक प्रमुख अजय गंगवार के द्वारा टैबलेट किए गए वितरण।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

जनपद पीलीभीत के विकासखंड ललौरी खेड़ा में समारोह कार्यक्रम आयोजित परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल अवस्थापना सुविधाओं के अंतर्गत ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह गंगवार एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह के द्वारा शिक्षकों को टेबलेट वितरण किए गए हैं। समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह गंगवार तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह के द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया गया। समझ में विद्यालय को ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह गंगवार तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह के द्वारा टेबलेट वितरण करते हुए उनकी उपयोगिताओं पर प्रकाश डाला डाला गया एवं छात्र उपस्थित, डाटा कलेक्शन,विभिन्न प्रकार के विभागीय एप्स का संचालन भली प्रकार से करने हेतु निर्देश प्रदान किए गए हैं। समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह गंगवार के द्वारा विद्यालयों में किसी भी प्रकार की अवस्थाना को पूर्ण करने हेतु अनुरोध किया गया है।मंच का संचालन के के सिंह (ए.आर.पी.) के द्वारा किया गया है।समारोह में समस्त एआरपी सौरभ किशोर सक्सेना,धर्मेंद्र कुमार,अनुराग, दीपकमल दुबे,शैक्षिक राष्ट्रीय महासंघ के अध्यक्ष सत्यदेव, श्रीमती अवंती गंगवार तथा विभिन्न शिक्षक संघ के पदाधिकारी का उपस्थित रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी ललौरी खेड़ा राजेश कुमार के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं पदाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समर्पण किया गया है।