भिक्षु संघ ने पंचशील फहराकर कौमुदी महोत्सव का किया उद्घाटन

संकिसा।रविवार को भिक्षु संघ ने पंचशील ध्वज फहराकर 56 वां भगवान बुद्ध स्वर्गावतरण समारोह के अवसर पर दो दिवसीय कौमुदी बुद्ध महोत्सव का उद्घाटन किया।रविवार को बुद्ध नगरी संकिसा स्थित भदंत विजय सोम इंटर कॉलेज के प्रांगण में 3:00 बजे लगभग एक दर्जन भिक्षु संघ व आयोजक सुनील दत्त शाक्य आदि पदाधिकारियों ने पंचशील ध्वज फहराकर भगवान बुद्ध के 56 वें स्वर्गावतरण समारोह के अवसर पर दो दिवसीय कौमुदी बुद्ध महोत्सव का उद्घाटन किया।इसके बाद लगभग 3:30 बजे भिक्षु संघ सम्मेलन शुरू हुआ जिसकी अध्यक्षता भिक्षु धम्म कीर्ति ने की।और संचालन भिक्षु सरहपाददीप ने किया।भिक्षु अश्वघोष ने मौजूद लोगों को बताया कि भगवान बुद्ध का धम्म प्राकृतिक धम्म है।भिक्षु विकास दीप ने कहा कि भारत बौद्ध धर्म को भूल गया है और विदेशियों ने बौद्ध धर्म अपना लिया है। संगठन मजबूत होगा तो धम्म भी मजबूत होगा। अभी तक बौद्ध उपासकों ने धम्म हृदय से आर्गीकृत नहीं किया है यदि करेंगे तो कल्याण अवश्य होगा। वहीं भिक्षु सरहपाददीप ने कहा कि संगठन मजबूत करते हुए पंचशील धारण करो समाज में करुणा मैत्री का संदेश दें।इस अवसर पर डा.सत्य प्रकाश शाक्य, डा.कप्तान शाक्य,विजय सिंह, अमर सिंह,डा. के पी सिंह आदि पदाधिकारियों के अलावा बौद्ध उपासक मौजूद रहे।