चकबंदी से हैरान सदस्य की मांग आडिट कराएं या स्तीफा स्वीकार करें सरकार

प्रयागराज के तहसील फूलपुर राजस्व ग्राम परमानन्दपुर में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है और इसमें बडे़ पैमाने पर लापरवाही बरती जा रही है मालियत लगाने से लेकर चक आबंटन तक बड़ी खामियां देखी गई अब चक संसोधन के बाद धन वसूली के जरिये पैमाइश में भी बड़ी लापरवाही उजागर हो गई है छोटी छोटी त्रुटियों पर मुकदमा बनवाना और फिर वर्षों तारीख पर तारीख कैसा जनहित है बहुत से किसान परेशान है समिति के सभी सदस्यों द्वारा पैमाइश रोक कर मुकदमा निस्तारण करने के लिए आयुक्त स्तर तक पत्र लिखा गया था किन्तु आज तक लोगों को दौडाया जा रहा है पत्र के जरिये चकबंदी बिभाग के उच्च अधिकारी गण एवं राजस्व परिषद का ध्यानाकर्षण करते हुए ग्राम पंचायत एवं चकबंदी समिति सदस्य रमेश कुमार तिवारी का कहना है कि चकबंदी आयुक्त महोदय द्वारा शीघ्र उच्च स्तरीय समिति गठित कर गाँव का सीमांकन कराते हुए पूरी प्रक्रिया का आडिट किसान एवं जनहित में बहुत जरूरी है यदि न्याय के लिए शीघ्र कार्यवाही नही हुई तो हम न सिर्फ चकबंदी समिति से बल्कि ग्राम पंचायत सदस्य के पद से भी त्याग पत्र देने के लिए मजबूर हो चुके हैं और अन्य सहयोगी सदस्य गण से भी आग्रह करेंगे कि न्याय हित में हमारे साथ त्याग पत्र सौपने हेतु तैयार हो जाए |