स्काउट गाइड प्रशिक्षण से होता है बौद्धिक व शारीरिक विकास - बलिराम राजभर

आलापुर (अम्बेडकर नगर) | विकासखण्ड जहाँगीरगंज के अंतर्गत जेठांस सरयूनगर में स्थित महर्षि नागा बाबा दुबरी सिंह स्मारक इण्टर काॅलेज में शुरू हुआ स्काउट और गाइड के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।प्रशिक्षण शिविर से बच्चों में शारीरिक, मानसिक तथा बौद्धिक गुणों का विकास होता है। इस प्रशिक्षण से राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना विकसित होती है। आपातकाल में यही बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सहयोग करते हैं।
यह कहना है महर्षि नागा बाबा दुबरी सिंह स्मारक इण्टर कालेज जेठांस कादीपुर सरयूनगर अम्बेडकर नगर के प्रधानाचार्य कौशलेंद्र त्रिपाठी का। वह सोमवार को स्कूल परिसर में भारत स्काउट और गाइड की ओर से आयोजित स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन कर रहे थे। जिला संस्था अम्बेडकर नगर से आये हुए जिला संगठन आयुक्त स्काउट बलिराम राजभर ट्रेनिंग काउंसलर,ट्रेनिंग स्काउट गाइड शिवम राजभर,ट्रेनिंग काउंसलर गाइड लक्ष्मी व सहायक ट्रेनिंग काउंसलर गाइड करिश्मा गौंड़ सर्विश में शिखा,विजयलक्ष्मी,प्रियंका व सत्यम ने प्रशिक्षण के दूसरे दिन सर्वधर्म प्रार्थना,बी पी 6,टेंट पिचिंग का अभ्यास,ध्वज श्रृष्टाचार स्काउट के इतिहास,सीटी के संकेट तथा विभिन्न प्रकार की तालियों की जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक विकास तिवारी,सत्यप्रकाश तिवारी,रमेशमणि त्रिपाठी,सुरेंद्र कुमार,अभय सिंह,अमन सिंह,सिम्पल त्रिपाठी,नीलम मिश्रा,मंजू प्रजापति,प्रिया पाण्डेय,रजनी कसौधन,प्रियंका कुमारी,अनीता तिवारी,स्नेहा त्रिपाठी,क्षमा पाण्डेय,रानू पाण्डेय,खुशी तिवारी,शानू तिवारी सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।