आबादी के बीचों-बीच सजा पटाखे का बाजार

बरेली।तहसील बहेड़ी के कस्बा कुंडरा कोठी पर आबादी के बीचो-बीच पुलिस चौकी के सामने पटाखे का अवैध बाजार सजा। दीपावली के दिन कस्बे में आबादी के बीचों-बीच पटाखे का अवैध बाजार लगा। जिसमें महंगे दामों में दुकानदारों ने पटाखे बेचे। पटाखे का बाजार आबादी के बीचो-बीच होने पर कस्बा वासियों ने नाराजगी जताई। कुछ ग्रामीणों ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि पुलिस हर साल आबादी के बीच में ही पटाखे का बाजार सजाती है। अगर कहीं कोई अप्रिय घटना हो गई तो बहुत भारी क्षति हो सकती है। कुंडरा कोठी चौकी पर अभी हाल में ही नवागत चौकी इंचार्ज विश्व देव यादव ने चार्ज संभाला है लेकिन उन्होंने भी इस कोई ध्यान नहीं दिया और दुकानदारों को खुली छूट दे दी। हालांकि छोटे-छोटे दुकानदारों ने बताया कि दोपहर तक उनकी दुकान पुलिस ने नहीं लगने दी थी लेकिन बाद में सांठ गांठ हो जाने पर उनकी दुकान लगवाने की इजाजत दे दी गई। दुकानदारों के पास आग बुझाने के कोई इंतजाम नहीं थे। अभी हाल में ही दीपावली के दिन मथुरा में एक जगह पटाखे के बाजार में आग लग गई थी जिसमें बीस लोग घायल हो गए थे जिसमें पांच की हालत गंभीर है। कुछ दुकानदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पुलिस दुकान लगवाने के नाम पर अवैध वसूली भी करती है जिससे लिए इतना बड़ा बाजार सजाया जाता है। बाजार में छोटी बड़ी करीब तीस दुकानें लगी थी।