शरद पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने माता विषारी देवी को लगाया खीर का भोग

संकिसा। शरद पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने माता विषारी देवी को खीर का भोग लगाकर पूजा पाठ किया। विषारी देवी सेवा समिति के अध्यक्ष अतुल दीक्षित आदि श्रद्धालू शरद पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार 11:30 बजे संकिसा स्थित विषारी देवी मंदिर पंहुचे।श्रध्दांलुओं ने माता विषारी देवी व बजरंग बली को खीर का भोग लगाकर पूजा वंदना की।विषारी देवी के जयकारे लगाए।इसके बाद खीर का प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर विषारी देवी सेवा समित के अध्यक्ष अतुल दीक्षित,एडवोकेट अभिनाश दीक्षित, विनोद मिश्रा,प्रेम बाबू,पंकज यादव,सभासद अजीत दिवाकर मौजूद रहे।