केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा पूजा पाठ में व्यस्त है चंपा देवी पावले लगातार करेंगे प्रचार प्रसार

बैकुण्ठपुर। छ.ग. मे विधानसभा चुनाव चल रहा है, जिसको लेकर तरह तरह की चर्चाऐं चल रही है। यह चुनाव जो चल रहा है उसमें छत्तीसगढ़ के विधानसभा क्रमांक एक भरतपुर सोनहत सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रही है इसका कारण यह है कि यहां से केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भाजपा की तरफ से चुनावी मैदान में है तो वहीं यहां के विधायक गुलाब कमरों कांग्रेस की तरफ से हैं आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा क्षेत्र में भरतपुर सोनहत विधान सभा पैसा है जहां सबसे अधिक विकास कार्य हुआ है ऐसा छत्तीसगढ़ विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने भी खुले मन से जानकारी दी थी वहीं आपको बता दें कि जनकपुर क्षेत्र में रेत का भी अवैध कारोबार जमकर चल रहा है जो स्थानीय के लिए सबसे ज्यादा कौतूहल का विषय है की क्या इस बार यदि भाजपा प्रत्याशी को जीत दिला देते हैं तो जो नदियों का रेत बाहर जा रहा है अवैध तरीके से वह रुक जाएगा ऐसा इसलिए कहना है कि पिछले वर्ष जो विधानसभा चुनाव हुआ था उसमें वर्तमान विधायक जो है गुलाब कमरों उनके द्वारा रेत बंद करने को लेकर लगातार हल्ला बोला करते थे लेकिन जैसे ही वह जीतेविधायक बने वैसे और तेजी से रेत का अवैध कार्य चालू हो गया क्या रेत का मुद्दा मुख्य रहेगा जनकपुर भरतपुर में। वहीं भाजपा ने भरतपुर सोनहत विधानसभा से केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को प्रत्याशी बनाया है। टिकट मिलने के बाद से ही वह पिछले एक हफ्ते से लगातार विधानसभा क्षेत्र के सोनहत भरतपुर और मनेन्द्रगढ़ ब्लाक में प्रचार प्रचार में जुटी हुई है। लेकिन उनके प्रचार में कही भी इलाके की पूर्व विधायक चंपा देवी पावले नजर नही आ रही है जिसकी चर्चा जमकर हो रही है। रेणुका सिंह की टिकट तय होने के पहले जब रेणुका सिंह का नाम इस क्षेत्र के लिए चल रहा था तब खुद चंपा देवी पावले ने कहा था कि कार्यकर्ताओ की भावना के अनुरूप टिकट क्षेत्र के लोगो को देना चाहिए। अब जब पार्टी ने सरगुजा सांसद रेणुका सिंह को यहां से मौक़ा दिया है तो वह अभी तक कही भी प्रचार में उनके साथ कही नजर नही आई है। इसे लेकर पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले का पहली बार बयान सामने आया है। वहीं भाजपा पत्याशी रेणुका सिंह से बात की गई तब उन्होनें बताया की चंपा देवी पावले अभी पुजापाठ मे व्यस्त है और वह लगातार क्षेत्र मे सक्रिय है, वह प्रचार प्रशासर मे लगातार पार्टी के लिए काम कर रही है और करते रहेंगी।