शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म रिपोर्ट दर्ज

बरेली कैंट क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर युवक आठ साल से दुष्कर्म करता रहा। युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी शादी करने से साफ इन्कार कर दिया। युवती के परिजनों ने आरोपी के परिजनों से शिकायत की तो गाली-गलौज कर भगा दिया। पुलिस ने युवक समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। युवती ने बताया कि उसका अनस से पिछले आठ साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आरोपी शादी का लगातार झांसा देकर उससे दुष्कर्म करता रहा। उसने एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। जहां पर अश्लील फोटो और वीडियो बनाए। जब उसने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने युवती के माता-पिता को घर बुलाया तो आरोपी ने पिता सनील, मां अफरोज, शानू और सादाब शादी की बात से मुकर गए ।