वन मंत्री ने किया डेंगू वार्ड का निरीक्षण

यूपी सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना बरेली के जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वन मंत्री डॉ अरुण कुमार ने डेंगू वार्ड के साथ अस्पताल के कई अन्य विभागों को देखा और स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। अरुण कुमार ने अस्पताल की डिस्पेंसरी के साथ पर्चा रजिस्ट्रेशन की जगह को देखा तो उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि मरीजों की परेशानी को देखते हुए पर्चा रजिट्रेशन की एक दो विंडो के साथ डिस्पेंसरी की एक दो विंडो को बढ़ाने को कहा। मंत्री ने पैथोलॉजी को भी देखा, तो उन्होंने अधिकारियों को पैथलॉजी व्यवस्थाओं को बेहतर करने के साथ सभी को अगले दिन हर संभव रिपोर्ट देने के लिए कहा ताकि मरीजों को सही इलाज मिल सके।वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना ने मीडिया को बताया कि उन्होंने आज जिला अस्पताल का निरीक्षण किया है। साथ ही डेंगू वार्ड को भी देखा है। उन्होंने अपनी तरफ से साफ सफाई, पैथलॉजी, डिस्पेंसरी के संबंध में निर्देश दिए है। मरीजो की भीड़ देखकर डिस्पेंसरी में विंडो और पर्चा रजिस्ट्रेशन की विंडो और खोलने के दिये निर्देश। जिला अस्पताल में छोटी मोटी कमियां मिली जिन्हें दूर करने के लिए उन्होंने सीएमएस को आवश्यक निर्देश दिए हैं।