छेड़छाड़ के विरोध पर छात्र को ट्रेन के आगे फेंका

बरेली सीबीगंज क्षेत्र में शोहदों ने 12वीं की छात्रा को रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन के सामने फेंक दिया। जिससे उसके दोनों पैर और एक हाथ कट गया। इस मामले में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने सीबीगंज इंस्पेक्टर अशोक कम्बोज, हल्का इंचार्ज नितेश कुमार और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिए। साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। छात्रा को देखने आईजी,एसएसपी, कमिशनर, डीएम, एसपी सिटी पहुंचे हैं।बता दें की थाना क्षेत्र निवासी परिजनों ने आरोप लगाया हैं कि कोचिंग से लौटती छात्रा को शोहदों ने ट्रेन के आगे फेंक दिया। जिससे उसके दोनों पैर और एक हाथ कट गए। परिवार का आरोप है कि दो शोहदों ने ऐसा किया।छेड़छाड़ से परेशान होकर उसके आत्महत्या की कोशिश करने की भी चर्चा है। पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी है। अस्पताल में भर्ती छात्रा की हालत चिंताजनक बनी हुई है। सीबीगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी इंटर की छात्रा शाम को सीबीगंज में कोचिंग पढ़ने जाती है।आरोप है कि छात्रा के आने-जाने के दौरान एक शोहदा और उसका साथी छात्रा से छेड़छाड़ करते थे। छात्रा ने परिजनों को इस बारे में बताया तो आरोपियों के घरों पर शिकायत की गई, पर वह नहीं माने। छात्रा के अधिवक्ता चाचा ने बताया कि मंगलवार शाम उनकी भतीजी कोचिंग से घर लौट रही थी, इसी दौरान खड़ौआ रेलवे क्रासिंग के पास वह लहूलुहान हालत में मिली।उसके दोनों पैर कटे हुए थे। उन्हें पता लगा है कि दो युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया और छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर उसे ट्रेन के आगे फेंककर जान लेने की कोशिश की, उसके पैर और एक हाथ कट गए हैं।5 लाख की आर्थिक सहायता छात्रा को ट्रेन के सामने फेंकने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी और उसके पिता को अरेस्ट कर लिया है। छात्रा नाबालिग है, इसलिए कई बिंदुओं पर जांच चल रही है। इसमें 5 लाख रुपये आर्थिक सहायता दी जा रही है।डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशीलचंद्र भी भास्कर अस्पताल पहुंचे। डीएम रविंद्र कुमार ने बताया की सीएम ने इस घटना का संज्ञान लिया है, इस आधार पर इंस्पेक्टर समेत अन्य को निलंबित किया गया है। छात्रा की हालत नाजुक है, एंबुलेंस से दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने पर मेडिकल टीम काम कर रही है।पुलिस की जांच में सामने आया है कि छात्रा ट्यूशन गई थी। जहां सीबीगंज में वह रात में 9:40 बजे वह खून से लथपथ हालत में रेलवे लाइन पर मिली। जिसके पैर और हाथ कटा हुआ था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। जिसमें परिजनों ने कहा कि छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका गया है।पुलिस ने आसपास सीसी टीवी कैमरे भी देखे। जिसमें देर शाम छात्रा घर से कोचिंग गई थी। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी युवक भी छात्रा के साथ बताया गया है।