आईजी डॉ राकेश सिंह,बरेली परिक्षेत्र बरेली के द्वारा मंडल के जनपद बरेली,पीलीभीत,बदायूं, शाहजहांपुर के एडिशनल एसपी/सीओ एवं जनपदों के थाना प्रभारी के साथ शक्ति दीदी अभियान के अंतर्गत बैठक का कि

आईजी डॉ राकेश सिंह,बरेली परिक्षेत्र बरेली के द्वारा मंडल के जनपद बरेली,पीलीभीत,बदायूं, शाहजहांपुर के एडिशनल एसपी/सीओ एवं जनपदों के थाना प्रभारी के साथ शक्ति दीदी अभियान के अंतर्गत बैठक का किया गया आयोजन।थानों में तैनात महिला बीट कर्मचारियों की बड़ रहीं हैं जिम्मेदारियां।

राजेश गुप्ता संवाददाता।

उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप डॉ राकेश सिंह आईजी बरेली परिक्षेत्र बरेली के द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय बरेली में बरेली परिक्षेत्र के जनपद बरेली/ बदायूँ/ पीलीभीत/शाहजहांपुर के एडिशनल एसपी और सीओ एवं जनपदों के थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया है।गोष्टी के दौरान शासन द्वारा महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु चलाये जा रहे ?शक्ति दीदी अभियान? के अन्तर्गत जनपदों के सभी थानों पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों को अपनी-अपनी बीट में जाकर महिलाओं/ बालिकाओं के साथ समवन्य स्थापित करते हुये सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जागरूकता के सम्बन्ध में कार्यवाही हेतु निम्न आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।आईजी डॉक्टर राकेश सिंह के द्वारा बैठक में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों को दिए गए निर्देश के अनुसार 1?थाने के कार्यालय में नियुक्त महिला कर्मी को भी बीट आवंटित की जायेगी तथा सभी महिला आरक्षी अपनी- अपनी बीट से सम्बन्धित महिला बीट रजिस्ट्रर तैयार करेंगी। 2? महिला आरक्षी द्वारा अपनी बीट में किया गया कार्य ही महिला बीट रजिस्टर में अंकित किया जाएगा इसके अतिरिक्त महिलाओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं को भी अंकित कर उनके त्वरित निस्तारण की कार्यवाही का भी अंकन किया जाएगा। 3?महिला आरक्षी अपने बीट में जाने से एक दिन पूर्व अपने बीट क्षेत्र के ग्राम प्रधान,बी0एल0ओ0,रोजगार सेवक, ए0एन0एम0,आशा कार्यकत्री एवं वीसी सखी से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम के आयोजन सम्बन्ध में अवगत कराया जाएगा। 4?थानो पर नियुक्त महिला आरक्षीगणों को आवंटित अपनी-अपनी बीट में सप्ताह में दो दिन महिला चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से बीट क्षेत्र की महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जायेगा। 5?उ0 प्र0 पुलिस द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, घरेलू हिंसा हेल्पलाइन 181,पुलिस आपातकालीन सेवा 112, स्वास्थ्य सेवा-102,108, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 आदि के सम्बन्ध मे महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जायेगा। 6?महिला बीट कर्मी गांव की भौगोलिक स्थिति, धार्मिक आयोजन,आमतौर पर होने वाले विवाद आदि के सम्बन्ध जानकारी एकत्र कर अपनी बीट बुक में अंकित करेंगी तथा थाने पर वापसी में जरिये बीट सूचना रो0आम0 में अंकित करायेंगी। 7?चौपाल के माध्यम से महिला बीट कर्मी जानकारी एकत्र कर ऐसी महिलाओं की सूची तैयार करेंगी जो शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। 8?महिला बीट कर्मी अपनी बीट क्षेत्र में संचालित जनसेवा केन्द्रों के संचालकों से भी समन्वय स्थापित करेंगी तथा चौपाल के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेंगी। 9?नगर क्षेत्र में महिला बीट कर्मी मौहल्ले, कालोनी एवं विशेष क्षेत्र आदि में महिलाओं / बालिकाओं को सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए सुरक्षा समिति के गठन के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करेंगी। 10?महिला बीट कर्मी अपने बीट क्षेत्र में महिलाओं के साथ छेड़छाड़,आदि की घटना कारित करने वाले शरारती / अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए उनके विरूद्ध बीट सूचना अंकित कराकर विधिक निरोधात्मक कार्यवाही भी करायेंगी।बैठक में आईजी डॉक्टर राकेश सिंह के द्वारा दिए गए सभी निर्देशों को सख्ती के साथ अमल में लाने के निर्देश दिए गए हैं।