मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीलीभीत के निर्देश पर ललौरीखेड़ा moic कमलेश गंगवार के दिशा निर्देशन में डॉक्टर जितेंद्र ने जहानाबाद कस्बे में चल रहे दो अवैध क्लिनिक को किया सीज,करते थे अवैध रूप से मरीज

मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीलीभीत के निर्देश पर ललौरीखेड़ा moic कमलेश गंगवार के दिशा निर्देशन में डॉक्टर जितेंद्र ने जहानाबाद कस्बे में चल रहे दो अवैध क्लिनिक को किया सीज।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद में बुखार और डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं।इसी के साथ ही झोलाछाप डॉक्टर की दुकानें और अवैध क्लिनिक भी बढ़ रहे हैं।बहीं आज एक नगर वासी की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक शर्मा के निर्देश पर ललौरी खेड़ा moic कमलेश गंगवार के दिशा निर्देशन में जहानाबाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जितेंद्र राठौर मय टीम के द्वारा कस्बा जहानाबाद में जानवर इंटर कॉलेज के समीप बीके चक्रवर्ती के मकान में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक को सीज किया गया है।इसी के साथ ही जहानाबाद के मोहल्ला मिश्रण टोला में कुंवर सेन के द्वारा चलाए जा रहे अवैध क्लिनिक पर छापा मार कर उसे भी सीज किया गया है। ललौरी खेड़ा चिकित्सा प्रभारी के द्वारा मीडिया को जानकारी दी गई है कि एक नगरवासी के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीलीभीत से की गई शिकायत के आधार पर आज जहानाबाद कस्बे में कुंवर सेन और बीके चक्रवर्ती के द्वारा चलाए जा रहे हैं अवैध क्लिनिक को सीज करते हुए कार्रवाई की गई है।इन लोगों के द्वारा क्लिनिक पर मरीजों का इलाज किया जा रहा था,जिसके लिए यह दोनों लोग काबिल नहीं हैं।