नकली शराब की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़ चार गिरफ्तार 

बरेली भोजीपुरा बड़ा बाईपास के पास बृहस्पतिवार को मुर्गी फॉर्म में संचालित अवैध शराब के धंधे का भंडाफोड़ हुआ। आबकारी व थाना पुलिस की संयुक्त टीम की छापा मार कार्रवाई में चार आरोपी गिरफ्तार किए गए। उनके पास से भारी मात्रा में शराब बनाने का केमिकल व उपकरण बरामद हुए। तीन आरोपी भागने में सफल रहे। गांव सैदपुर चुन्नी लाल के जंगल में बड़ा बाईपास के पास इस्लामुद्दीन के मुर्गी फार्म का कुछ हिस्सा धंधेबाजों ने किराए पर ले रखा था। यहीं आरोपी अवैध देसी शराब बनाते थे। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांव धौरेरा माफी में किराए के मकान में शराब बनाने का सामान रखते थे। प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि रेक्टिफाइड स्प्रिट में पानी व केमिकल मिलाकर देसी शराब तैयार की जाती थी। अवैध शराब को आरोपी रंजीत सिंह निवासी कुसुम नगर थाना बारादरी व नीरज गुप्ता निवासी राजीव कॉलोनी थाना सुभाष नगर कार व बाइक से गांव से लेकर शहर में सप्लाई करते थे। इनके साथ इस्लामुद्दीन निवासी सैदपुर खजुरिया थाना बिथरी चैनपुर, गिरीश निवासी रिछोला थाना नबावगंज को गिरफ्तार किया गया। धनपाल निवासी वार्ड दो ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर (उत्तराखंड), राजू सक्सेना निवासी सैनीनगर शिव मंदिर वाली गली धमोरा थाना शहजाद नगर जिला रामपुर, राजेंद्र सिंह उर्फ राजा पुत्र ज्ञान सिंह निवासी लेबर कॉलोनी थाना सीबीगंज मौके से फरार हो गए।ज्यादातर आरोपियों के खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।