पीलीभीत में भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने ब्लॉक ललौरीखेड़ा क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों में की जनसभा,कहा राजनीति में ईमानदार लोगों की जरूरत।

पीलीभीत में भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने ब्लॉक ललौरीखेड़ा क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों में की जनसभा,कहा राजनीति में ईमानदार लोगों की जरूरत।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में मंगलवार को ललौरीखेड़ा ब्लॉक के दर्जनों गाँव का दौरा कर भाजपा के सांसद वरुण गांधी के द्वारा ग्राम वासियों से जन संवाद कार्यक्रम करते हुए किया गया है।आपको बताते चलें सांसद वरुण गांधी ने आज ब्लॉक ललौरीखेड़ा क्षेत्र के ग्राम भानपुर, तेजनगर,महताब नगर,हडा, गौनेरी बदी, गौनेरी दान,गौनेरा, सूरजपुर शिवनगर,चांददांडी, नूरपुर,शाही में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान देश की राजनीति पर गंभीर होते हुए जनसभा में उपस्थित सभी ग्राम वासियों से कहा है की राजनीति में ईमानदार लोगों की अब जरूरत है,कोरोना काल के दौरान हमने पीलीभीत जनपद में ऑक्सीजन सिलेंडर, सांसद रसोई और की कोई कमी नहीं होने दी जिस वजह से अन्य जनपदों में हुई लोगों की मृत्यु की तुलना में पीलीभीत जनपद में कम लोगों की मृत्यु हुई।सांसद ने कहा कि यह सभी कार्य करने के लिए उन्होंने अपनी बेटी की एफडी तक तोड़ दी।पीलीभीत को हम अपना घर मानते हैं और यहां रहने वाले सभी जनपद वासी हमारे अपने हैं इसके लिए हमें किसी भी हद तक गुजरना पड़ेगा तो हम किसी भी हद तक जाएंगे। सांसद वरुण गांधी ने जनसभा के दौरान कहा कि हमने जनता से जुड़े सभी मुद्दे उठाए थे और आगे भी इन मुद्दों को उठाते रहेंगे।जनसंवाद के दौरान सांसद वरुण गांधी ने कहा की देश में दो भारत के बीच में वह सेतु की तरह बनेंगे।वहीं कस्बा जहानाबाद में सांसद वरुण गांधी का नगर वासियों के द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत सत्कार किया गया।सांसद वरुण गांधी ने मरौरी ब्लॉक के ग्राम दियूरी में पूर्व प्रधान देवेन्द्र वर्मा के यहाँ पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की हैं।इसके अलावा सब्बू भाई के यहाँ शौक संवेदना व्यक्त करने उनके आवास निकट ठेका चौकी पर पहुचेगे तथा सांसद वरुण गांधी भीम सिंह चौहान पूर्व सभासद के यहां सुनगढ़ी आवास पर शौक संवेदना व्यक्त करने पहुचे।तत्पश्चात सांसद वरुण गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो गए।