जिले के वृत्त में अवैध शराब विक्रेताओं पर की गई कार्यवाही, आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल।

जिले के वृत्त में अवैध शराब विक्रेताओं पर की गई कार्यवाही, आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल।

पेंड्रा। जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार आबकारी विभाग के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। यह कार्यवाही चुनाव को देखते हुए प्रशासन एवं आबकारी विभाग शराब को लेकर कार्रवाई कर रही है। यह कार्यवाही जिले में अवैध शराब को लेकर सचिव सह आबकारी आयुक्त एवं प्रबंध संचालक महादेव कावरे जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह ध्रुव के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में मदिरा के अवैध आसवन, धारण, विक्रय, परिवहन तथा मदिरा की अंतर राज्य तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारयताम में आबकारी टीम के द्वारा जिले के वृत्त पेंड्रारोड में अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक तुलेश कुमार देशलहरे के नेतृत्व में 21/09/2023 को मुखबीर से प्राप्त सूचना पर ग्राम बंधौरी थाना गौरेला निवासी आरोपी गणेश सिंह ओट्टी के क़ब्ज़े से मध्य प्रदेश प्रांत में निर्मित एवं विक्रय हेतु 41 नग पाव कुल मात्रा 7.38 बल्क लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद कर धारा 34(1) (क )34(2) ,36,व 59-क के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। इस कार्यवाही में आरोपी 1)गणेश सिंह ओट्टी पिता?जोहन सिंह ओटटी जाति? गोंड, उम्र? 34वर्ष साकिन?बंधौरी, थाना गौरेला,जिला?जी पी एम (सीजी), (1) कुल कायम प्रकरण 01, (2) जप्ती मात्रा:?41 नग पाव गोवा व्हिस्की मध्य प्रदेश प्रान्त में निर्मित एवं विक्रय हेतु वैध (नॉन ड्यूटी पैड)विदेशी मदिरा, कुल मात्रा - 41 नग पाव कुल 7.38 बल्क लीटर, कुल बाज़ार मूल्य - 4920 रुपए , (3) 01 गैर जमानती प्रकरण घारा 34 (1) (क ), 34(2) ,व 59-क, 36 (4)आरोपियों की संख्या -01 कार्यवाही की गई है। उक्त विषय की जानकारी जिला आबकारी अधिकारी के द्वारा दी गई थी। इस कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक दीपक सिंह ठाकुर , आबकारी मुख्य आरक्षक राज कुमार कुर्रे, आरक्षक इंद्रभान सिंह राठौर, शुभम रजक एवम वाहन चालक जलेश्वर निषाद का महत्वपूर्ण योगदान रहा।