संघ प्रचारक के साथ गाली गलौच कर मारपीट का तीन युवकों पर लगा आरोप,ध्वज फेंकने का भी लगा आरोप,शिकायत पर दो नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।एक पक्ष की कार्रवाई होने से नाराज बसपा नेताओं

संघ प्रचारक के साथ गाली गलौच कर मारपीट का लगा आरोप,ध्वज फेंकने का भी लगा आरोप, शिकायत पर दो नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
एक पक्ष की कार्रवाई होने से नाराज बसपा नेताओं ने एएसपी को शिकायत पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी में जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम रमपुरा मिश्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा लगाने पहुंचे संघ प्रचारक देवेश के साथ कुछ युवकों के द्वारा गाली गलौज व मारपीट किए जाने और संघ का ध्वज उतार कर फेंक देने का आरोप लगाया गया है।संघ प्रचारक के द्वारा शिकायत पत्र थाना जहानाबाद पुलिस को दिया गया है।थाना जहानाबाद में सूचना मिलने पर जानकारी लेने अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव पहुंचे हैं।वहीं पीड़ित संघ प्रचारक देवेश के द्वारा आरोप लगाते हुए मीडिया को जानकारी दी गई है शाखा लगाने ग्राम रमपुरा मिश्र पहुंचे थे।इस दौरान ग्राम के ही नागेंद्र गौतम,सर्वेश पुत्र झम्मन लाल तथा एक अज्ञात युवक के द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से गला दबा दिया तथा संघ का ध्वज उतारकर फेंक दिया।पीड़ित संघ प्रचारक के द्वारा आगे बताया गया है।शिकायत पत्र थाना जहानाबाद पुलिस को दे दिया गया है।वहीं संघ प्रचारक की ओर से हिंदू संगठन के लोग और आरोपित युवकों की ओर से बसपा नेताओं के बीच थाने में ही हॉट टॉक हो गई।वहीं उक्त प्रकरण पर प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह सोलंकी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है संघ प्रचारक के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र के आधार पर नागेंद्र और सर्वेश तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।मामले की जांच कराई जा रही है।वहीं एक पक्षीय कार्रवाई होने से नाराज बसपा पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर एडवोकेट के साथ बसपा नेताओं के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव से मुलाकात कर एक शिकायत पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करने की मांग की गई है।