कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अधिवक्ताओं की हड़ताल को जायज ठहराया

ऊंचाहार,रायबरेली।हापुड़ जनपद में अधिवक्ताओं पर पुलिस की बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी है।बुधवार को अधिवक्ताओं की हड़ताल को जायज ठहराते हुए कांग्रेस ने समर्थन किया है।तहसील पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक की।उन्होंने कहा कि हापुड़ में सरकार की शह पर पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया।जिसका लोकतंत्र में जायज नहीं ठहराया जा सकता है।इस दौरान तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की ओर से कांग्रेस जिलाध्यक्ष को एक मांगपत्र दिया गया।जिसमें कांग्रेस की सांसद निधि से अधिवक्ताओं के बैठने के लिए कुर्सी मेज के साथ लाइब्रेरी में विधि की पुस्तकें उपलब्ध कराने की अपील की गई।एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवगोपाल सिंह ने बताया कि हापुड़ के अधिवक्ताओं के समर्थन में मांगे मानी जाने तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। बैठक में कांग्रेस नेता अम्बरीश बाजपेयी
अधिवक्ता अवधेश कुमार यादव,महेश दि्वेदी,दिनेश चन्द्र तिवारी,राकेश उपाध्याय,राजनारायण मिश्र, चन्द्र मणि त्रिपाठी,जय बहादुर मौर्य,चन्द्र मणि त्रिपाठी, अवधेश कुमार यादव,गजाधर लाल वर्मा,शैलेन्द्र शुक्ला, राकेश चन्द्र उपाध्याय,सी.के.शुक्ला,धर्मेश पाठक, महेश द्विवेदी, विमल यादव,सुजीत सेन,जे.एन. शुक्ला, शुभम मिश्रा समेत अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।