जिला युवा कांग्रेस सक्ति एवं जांजगीर चाम्पा के कार्यकारिणी की बैठक हुई सम्पन्न

जिला युवा कांग्रेस सक्ति व जांजगीर चाम्पा के कार्यकारिणी की सपन्न हुई सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने लिया संकल्प

सक्ति -जिला युवा कांग्रेस जांजगीर-चांपा / सक्ति की संयुक्त (सोशल मीडिया) जिला कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश प्रभारी गुरप्रीत सिंह होराजी व प्रदेश सोशल मीडिया मुख्य संयोजक श्री अनूप वर्मा जी के उपस्थिति में संपन्न हुई। सोशल मिडिया के माध्यम से भूपेश सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने और प्रचार प्रसार कर सरकार बनाने की अपील की
बैठक में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक ठाकुर सौरभ सिंह जी,
प्रदेश संयोजक दीपक साहू जी, चंद्रपुर विधानसभा अध्यक्ष प्रताप चंद्रा जी, जांजगीर चांपा जिला संयोजक संस्कार राठौर, शक्ति जिला संयोजक सूरज बंजारे व सन्नी यादव , दिगंबर चंद्रा, राकेश दास महंत, विशाल पांडे, विजय कुर्रे, योगेंद्र धीरे, प्रभात लहरे, गोरखनाथ भार्गव, रामेश्वर वैष्णव,लाकेश्वर महंत, सत्या चंद्रा सहित युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता व अन्य साथी उपस्थित रहे।।