नरवर में अवैध खननकर्ताओं का नया खेल:वन क्षेत्र से निकाली जा रही हैं मुरम बजरी, आखिर क्यों मौन हैं वन-विभाग

नरवर में अवैध खननकर्ताओं का नया खेल:वन क्षेत्र से निकाली जा रही हैं मुरम बजरी, आखिर क्यों मौन हैं वन-विभाग

By. मोहनसिंह कुशवाह की रिपोर्ट
नरवर
वन विभाग के अंतर्गत नरवर वन रेंज इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, मुरम, बजरी का जबरदस्त अवैध खनन किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो, वन-विभाग के कर्मचारी सिर्फ खानापूर्ति में लगे हुए हैं। सिर्फ यह कर पल्ला झाड़ लेते हैं कि हम तो ड्यूटी में लगे हुए हैं। वहीं आमझिर, शेरगड़,नरवर जंगलों से अवैध खनन कर बजरी का विक्रय नरवर क्षेत्र में धड्डले से किया जा रहा है ! कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं वन कर्मी निजीस्वार्थ मौन में धारण किए हुए हैं, जिससे वन कर्मियों की कार्यशेली पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। आपको बताते चलें क्षेत्र में हो रहे अवैध बजरी , मुरम के खनन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है। बार-बार वन कर्मियों को सूचित करने के बावजूद जंगलों से बजरी का खनन होना अत्यन्त दुर्भाग्य की बात है। वन कर्मियो की लापरवाही या अपने निजी फायदे के कारण जंगल उजड़ रहे हैं। साथ ही साथ सरकार के राजस्व की क्षति हो रही है।
उक्त मामले में कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कल्लूराम कुशवाह का कहना है कि अगर वन विभाग द्वारा तत्काल प्रभाव से अवैध खनन को नहीं रोका जाता तो हम लोग सडक पर उतरने को बाध्य होगें। जिसकी सारी जिम्मेदारी वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की होगी।