बहन के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक को सबक सिखाने के लिए हिस्ट्रीशीटर के साथ मिलकर की हत्या

बरेली। बिथरी थाना क्षेत्र में प्रदीप की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक ने हत्यारोपी चंचल राजपूत की बहन के साथ पिछली साल छेड़छाड़ की थी इस बात से नाराज चंचल ने सीबीगंज के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर पप्पू के साथ प्रदीप की नशे की हालत में गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने एक सूचना के आधार पर ग्राम रसुइया शराब भट्टी के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि बीते दिन एक युवक की बॉडी बिथरी थाना क्षेत्र से मिली थी। पुलिस ने मृतक के भाई के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। आज सुबह पुलिस ने एक सूचना के आधार पर दोनों हत्यारोपियों को रसुइया शराब भट्टी के पास से गिरफ्तार कर लिया । दोनों ने प्रदीप की हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस की पूछताछ में यह भी पता चला कि मृतक प्रदीप ने पिछले वर्ष चंचल की बहन से छेड़छाड़ की थी इस बात से आक्रोशित चंचल ने प्रदीप की अपने एक साथी पप्पू के साथ मिलकर गला घोंटकर हत्या कर दी।बिथरी थाना क्षेत्र में बीते दिन प्रदीप की रजऊ परसपुर में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज था । पुलिस ने मौके से मृतक के शव के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया था । मृतक के भाई प्रमोद सोनकर ने बिथरी थाने में तहरीर हत्या के खुलासे की मांग की थी । प्रमोद ने अपनी तहरीर में यह भी बताया था कि उसका भाई प्रदीप 6 अगस्त की शाम से अचानक लापता हो गया था । उसका शव बांधू निवासी रसुइया के खेत में पड़ा मिला था ।