अमेरिका, इंग्लैंड सहित कई देशों से आएंगे जायरीन,जमात रजा मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन ने भेजा आमंत्रण।

बरेली।दरगाह आला हजरत मदरसा जामियातुर राजा में आयोजित होने वाले 105 में उर्स ए रजवी मेरे इस बार अमेरिका इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका समेत एक दर्जन से ज्यादा देश के उलेमा किराम और जायरीन उर्स में शिरकत करेंगे. जमात रजा मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान ने बताया कि बड़ी संख्या में जायरीन ने बरेली आने के लिए अपनी फ्लाइट बुक कर ली हैं और लोग उर्स में आने के लिए बेहद उत्साहित हैं. तैयारियां हुईं स्टार्ट कोने-कोने में होने के साथ ही कई देशों में हैं, जो देश दुनिया में आला हजरत के मिशन को बढ़ावा दे रहे हैं. आला हजरत के उर्स पर अधिकांश अनुयायी यहां आकर हाजिरी देना चाहते हैं. दुनिया के कई देशों से आने वाले जायरीन की व्यवस्था और तैयारियों को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बारे में सलमान हसन खां ने बताया कि विभिन्न देशों से अमेरिका, इंग्लैंड, यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, सऊदी अरब, मारीशस, तुर्की, दुबई और हालैंड से आने वाले जायरीन आने की सूचना दे दी है. लोग अपने टिकट बुक कराने के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं. यहां होटल भी बुक कराए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बाद अब फिर से उर्स-ए-रजवी पुरानी रंगत में नजर आ रहा है. जायरीन की आमद के लिए मदरसा जामियातुर इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी रजा में तैयारियां तेजी के साथ की आला हजरत के अनुयायी देश के जा रही हैं.