विकलांग युवक के माथे पर लिख दिया जय भोलेनाथ, परिजनों ने किया हंगामा

बरेली थाना प्रेम नगर के मोहल्ला शाहबाद के रहने वाले मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति दानिश बाबू के माथे पर विद्युत विभाग में कार्यरत व्यक्ति ने उसके माथे पर किसी औजार से जय भोलेनाथ गोद दिया जब दानिश के परिजनों को इस बात की जैसे ही इस बात का लोगों को पता चलता उन्होंने शदाब खान उर्फ शोबी के घर जाकर हंगामा किया तो उसने उन महिलाओं को फटकारते हुए कार्य जो चाहे कर लो महिलाओं ने चौराहे पर हंगामा किया दानिश के परिजनों का कहना है कि वह लोग बहुत गरीब हैं और उन्होंने इसका मजाक उड़ाया है इसके माथे पर जय भोलेनाथ लिखकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है दानिश बाबू मानसिक रूप से विछिप्त है हंगामा होता देख चिता पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को उठाकर चौकी ले गई