देवरिया ,भलुअनी कस्बा के समीप हुआ बड़ा हादसा दो की , मौत.

देवरिया/बरहज। �भलुअनी कस्बा के समीप शुक्रवार की शाम� बरहज की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने दो बाइक पर सवार चार लोगों को ठोकर मार दिया। जिससे एक बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो सगे भाई गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।�
भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम पड़री गुरुराव निवासी संदीप व मिथुन पुत्रगण सुभाष एक ही बाइक से भलुअनी अपनी जमीन देखने आए थे। जमीन देखने के बाद वह बाइक से घर जा रहे थे, अभी कस्बा से दो सौ मीटर दूरी पर पहुंचे थे कि बरहज की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने इन्हें ठोकर मार दिया। जिससे यह दोनों सड़क के किनारे गिर गए और उनकी बाइक को घसीटते हुए सामने आए बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल संदीप व मिथुन को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें से मिथुन की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।