क्षेत्र की बिजली व जर्जर समस्याओं आदि को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पंडरिया रोड स्थित बिजली कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन व कार्यालय का बेरिकेट तोड़कर किया घेराव

मुंगेली/क्षेत्र की बिजली व जर्जर समस्याओं आदि को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पंडरिया रोड स्थित बिजली कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन व कार्यालय का बेरिकेट तोड़कर घेराव किया। बेरिकेट पर चढ़कर वरिष्ठ विधायक पुन्नूलाल मोहले ने की शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी। असम विधायक रूपक सरमा व जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक एवं कार्यकर्ता, किसान व नागरिक उपस्थित थे।अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय से रैली की शक्ल में नारेबाजी व कांग्रेस सरकार विरोधी गीत गाते हुए कार्यकर्ता पंडरिया रोड स्थित बिजली ऑफिस के सामने पहुँचकर धरना प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग की हठधर्मिता व कांग्रेस एजेंट के रूप में कार्य करने तथा जानबूझकर भाजपा ग्रामों में ट्रांसफार्मर नहीं लगाने,बिजली कटौती करने सहित भाजपा के जनप्रतिनिधियों के कामों में अड़ंगा लगाने आदि के आरोप विधायक पुन्नूलाल मोहले ने लगाए। उन्होंने कई ग्रामों के नाम लेकर वहां की विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने कहा। उन्होंने घेराव करते हुए स्वयं बेरिकेट पर चढ़कर कांग्रेस शासन एवं भ्रष्ट प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अंत मे विद्युत विभाग के अधिकारी को बुलाकर उनके द्वारा बिजली, ट्रांसफार्मर आदि की समस्या को हल करने का आश्वासन देने पर धरना प्रदर्शन व घेराव समाप्त किया गया। जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने बताया कि प्रदेश में बैठी कांग्रेस सरकार के अड़ियल रवैये से हम सभी को बिजली व जर्जर सड़क आदि विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। खेत मे धान सुख रहे हैं परन्तु ट्रांसफार्मर नहीं बदलने के कारण तथा जहां ट्रांसफार्मर ठीक है वहां बिजली कटौती के कारण हम सभी को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।मुंगेली से सेतगंगा मेन रोड सहित गांव गांव की सड़कें जर्जर हो गई है जिसका मेंटेनेंस तक यह भूपेश बघेल सरकार नहीं कर पा रही है। जिसके कारण दुर्घटनाएं लगातार घट रही है। हल कराने का आश्वासन लेकर धरना प्रदर्शन व घेराव समाप्त किया गया। इससे पूर्व पूर्व विधायक चोवादास खाण्डेकर,नगर मण्डल अध्यक्ष राणाप्रताप सिंह, युवामोर्चा जिला अध्यक्ष तरुण खाण्डेकर,महामंत्री अमितेष आर्य,श्री हरि सिंह,अनुराग सिंह आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से असम विधायक रूपक सरमा,विधानसभा प्रभारी सीताराम साहू,गिरीश शुक्ला,पूर्व विधायक चोवादास खाण्डेकर,द्वारिका जायसवाल, विनय पाण्डेय,लोकनाथ सिंह,मानसिंह मोहले,प्रद्युम्न तिवारी,संजय वर्मा,शिवकुमार बंजारा, श्रीकांत पाण्डेय,कोटूमल दादवानी,समीर आहिरे,शंकर सिंह,सोम वैष्णव,राकेश साहू,मानस सिंह बैस,विजय बंजारा,मुकेश रोहरा,रामशरण यादव,उमाशंकर साहू,नितेश भारद्वाज,अश्वनी कश्यप, बबलू साहू,अरविंद राजपूत,संदीप सिंह,धनराज सिंह,करण सिंह,घनश्याम यादव,राजेश्वर टण्डन,सहित भाजपा युवामोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा,मुंगेली नगर,मुंगेली ग्रामीण, सेतगंगा व जरहागांव मण्डल के कार्यकर्ता गण हजारो की संख्या में उपस्थित थे।