बकाया मानदेय को लेकर प्रेरकों ने बैठक कर बनाई आगे की रणनीति

अमित श्रीवास्तव

शिवगढ़ (रायबरेली)28 अगस्त।साक्षर भारत मिशन के तहत कम कर चुके प्रेरकों ने 44 माह का बकाया मानदेय न मिलने पर भवानीगढ़ में बैठक का आयोजन किया। जिसमें जिले में होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर भारी संख्या में पहुंचने की रणनीति बनाई गई। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितंबर 2009 को मानव संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा साक्षर भारत मिशन की शुरुआत हुई थी जिसके तहत शिवगढ़ के 39 ग्राम पंचायतों में लोक शिक्षा केंद्र खोले गए थे, इन सभी लोक शिक्षा केंद्रों पर दो-दो प्रेरकों की नियुक्ति हुई थी, 31 मार्च 2018 को यह योजना बंद कर दी गई थी। योजना बंद होने के बाद 44 माह का बकाया मानदेय प्रेरकों को नहीं मिला जिसको लेकर प्रेरकों ने भवानीगढ़ चौराहे पर एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकमल, जिला संरक्षक कमलेश कुमार, कमल किशोर रावत, दुर्गा सिंह राजकिशोर वर्मा, भाई लाल, बाबा दीन, मनोज कुमार, कालिका प्रसाद, राजेश कुमार, कमलेश कुमार, गीता सिंह रुचि सहित भारी संख्या में प्रेरक मौजूद है।