मुंगेली सनातन दशनाम गोस्वामी समाज के समस्त बन्धुओ के द्वारा दिनांक 27 अगस्त दिन रविवार को स्थान मानस भवन पंडरिया रोड मुंगेली में समीक्षा बैठक एवं सावन उत्सव कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन

मुंगेली सनातन दशनाम गोस्वामीसमाज के समस्त बन्धुओ के द्वारा दिनांक 27 अगस्त दिन रविवार को स्थान मानस भवन पंडरिया रोड मुंगेली में समीक्षा बैठक एवं सावन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सभी से निवेदन है कि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त गोस्वामी समाज के माताएं,बहने एवं पुरुष वर्ग भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।समय 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रथम सत्र सावन उत्वव कार्यक्रम 2 बजे से 3 बजे तक नाश्ता (स्वल्पाहार)3 बजे से 4 बजे तक समीक्षा बैठकसा वन उत्वव कार्यक्रम में झांकी (राम, कृष्णा,राधा, अंत्याक्षरी भगवान से संबधित आदि), रंगोली या अन्य सजावट रखा जाएगा ।कार्यक्रम की जानकरी चंद्रहास गोस्वामी (जिला सचिव गोस्वामी समाज मुंगेली ) के द्वारा दी गई ।