किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया पडोसी जनपद का युवक

मेरापुर। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पड़ोसी जनपद मैनपुरी थाना दन्नाहार के गांव चिकनी निवासी अमित पुत्र सतेन्द्र सिंह के विरुद्ध किशोरी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि 12 अगस्त की सुबह 10 बजे मेरी किशोरी पुत्री को उपरोक्त आरोपित अमित बहला-फुसलाकर भगा ले गया।अमित कानपुर में रह रहा है। मेरापुर पुलिस ने मां की तहरीर के आधार पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच दरोगा गंगा सिंह कुशवाहा को सौंप दी।दरोगा गंगा सिंह कुशवाहा ने बताया कि किशोरी को 24 घंटे के अंदर ही मेरे द्वारा बरामद कर लिया गया है।अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।