धौलाना में आगामी त्योहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

धौलाना थाना परिसर में आयोजित शांति समिति बैठक में महाशिवरात्रि, होली, रंग पंचमी आदि पर्व आपसी भाईचारे से मनाने और पर्व के दौरान सुरक्षा, साफ-सफाई, पानी, बिजली आदि की व्यवस्थाएं सुचारू रखने की जिम्मेदारियां संबंधित विभागों को दी गई। इस मौके पर थाना प्रभारी रवि रतन सिंह ने शांति समिति की बैठक के दौरान शराब का सेवन करने वालों व शराब का धंधा करने वालों के विरुद्ध सख्त रहने की बात कही गई। पुलिस पदाधिकारियों ने इसके लिए आमलोगों से सहयोग करने की बात कही।धौलाना थानाध्यक्ष रवि रतन सिंह की संयुक्त बैठक में कहा गया कि होली का पर्व महान पर्व है। इसमें लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल का प्रयोग कर के खुशी मानते हुए आपसी भाईचारे का संदेश दे। इस दौरान एसआई राजीव सिंह, एसआई आरके सिंह मास्टर खलील अंसारी, तैयब अंसारी, ग्राम प्रधान दिनेश राणा,अकील पहलवान, साकिर चौधरी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।