आवारा जानवर से टकराकर  युवक हुआ गंभीर रूप से घायल   

आवारा जानवर से टकराकर �युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला जनपद फर्रुखाबाद के कस्बा अमृतपुर के मिठास ढाबा के पास का है। आज करीब 5:00 बजे बलराम पुत्र रामचंद्र उम्र करीब 40 वर्ष निवासी गढ़िया क्राचन थाना अमृतपुर जनपद फर्रुखाबाद �आवारा जानवर से �मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर आई स्मार्ट �फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग �UP 76S �5152 हरसिंहपुर पुलिया मिठास ढाबा के बीच टकरा गए। इसके बाद �मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। �राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। �अमृतपुर थाना प्रभारी संत प्रकाश पटेल ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर � घायल व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।